हमेशा कठिन परिश्रमों द्वारा ही बुलन्द मक़ाम हासिल किया जा सकता है:SP नेता अमीक़ जामेई

मजडीहा/जौनपुर,अजवद क़ासमी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक़ जामेई का मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कॉलेज उसरहटा एवं अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज मजडीहा शाहगंज जौनपुर में संयुक्त रूप से स्वागत किया गया।

अमीक़ जामई नें मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कॉलेज में अध्यापकों एवं छात्रों से कहा कि मैं भी इसी विद्यालय का छात्र रहा हुँ। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा कठिन परिश्रम द्वारा ही बुलन्द मक़ाम हासिल किया जा सकता है।

और बग़ैर अध्यापक के आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं अगर वोह आपको डांटता है,ज़रूरत पड़ने पर मारता भी है तो उसमें भी वोह आपकी भलाई सोचता है क्यूंकि माँ-बाप के बाद अध्यापक ही आपके सब कुछ होते हैं जिस तरह हर बच्चों के माँ-बाप चाहते हैं कि हमारा बच्चा जीवन में ख़ूब आगे बढ़े नाम कमाये ऐसे ही हर अध्यापक भी सोचता है आस-पड़ोस के लोग आपकी बुलंदी से जलन रख सकते हैं पर अध्यापक हमेशा देख कर ख़ुश होता है आशीर्वाद ही देता है इस लिए अपने अध्यापकों की इज़्ज़त करना सीखिए यहाँ तक अपने विद्यालय में झाड़ू लगाने वाले पानी देने वाले तक कि भी इज़्ज़त करना चाहिए शिक्षा हमें यही सिख देती है।

हमेशा सपना अपने अंदर बड़ा पालिये गाँव-छप्पर में ही रहने वाले कुछ करके दिखाने की भरपूर छमता रखते हैं।
क्यूंकि कुछ लोग ये नहीं चाहते कि ग़रीब,दबे कुचले लोग पढ़ाई करें उन्हें इस बात से डर है कि अगर वोह जानकार हो जायेंगे पढ़ लिख लेंगें तो अपना हक़ माँगने लगेंगे इनको शिक्षा से दूर रखा जाए ताकि चुनाव के समय भेड़ बकरियों की तरह इन्हें हांका जा सके।

जामेई द्वारा डिग्री कॉलेज का भी भ्रमण किया गया उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों एवं प्रवक्ताओं से भेंट किया महाविद्यालय की उत्कृष्ट पुस्तकालय एवं कंप्यूटर लैब का भी अवलोकन करते हुए महाविद्यालय की सराहना किया तथा सेक्रेट्री मिर्जा बेग के प्रयासों एवं उपलब्धियों को की भी सराहना की।

इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक उपस्थित रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity