प्रकाश शर्मा/अजवद क़ासमी,जौनपुर:स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका प्रशासन अनेक कवायद कर रहा है इसी क्रम में डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करना,सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील करने वाला गुब्बारा नगर पालिका प्रशासन ने नगर पालिका के पास तथा शहर के व्यस्त जेसीज चौराहे पर लगाय लगाया लेकिन पतंग वालों ने चाइनीज़ मांझे का प्रयोग करके नगर पालिका के पास लगा गुब्बारा काट दिया!इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि कुछ शरारती पतंग बाजों ने इस गुब्बारे को काट दिया है उन्होंने बताया कि एक गुब्बारे की कीमत लगभग ₹40000 है गुब्बारा काटकर स्वच्छता अभियान को चुनौती देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में पूछने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष नगर पालिका से विचार विमर्श करने के बाद दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी!
प्रश्न उठता है की जिस चायनीज़ मांझे के खतरे के बारे में आए दिन समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हो रहा हो जिस मांझे से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है कभी राहगीर तो कभी इसकी पक्षी इसकी चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो रहे हो जिस मांझी की बिक्री को प्रतिबंधित करने की बात समाचार पत्रों के सुर्खियां बनती रही हो जब उसी चाइनीज़ मांझे से नगर पालिका का स्वच्छता अभियान का गुब्बारा कट जाता है तो विधिक कार्रवाई की बात नगर पालिका प्रशासन करता है किंतु जब उसी चाइनीज़ मांझे से लोग घायल होते हैं कुछ लोग असमय काल कलवित् हो जाते हैं तो प्रशासन विधिक कार्यवाही करने का मूड नहीं बना पाता।