फजलुल मोबीन,पुर्वी चम्पारण: कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत हरदिया गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें 15 लोग जख्मी हो गए । विवादित जमीन पर एक पक्ष जफरुल हक वहीं दूसरे पक्ष मोहम्मद सगीर अपना अपना दावा कर रहे थे । तभी उस पर बनी झोपड़ी के विवाद में दोनों पक्षों के दरमियान जमकर मारपीट हुई । घायलों में एक पक्ष के जफरूल हक , बुधन कमालुद्दीन दरक्षा बेगम रिजवाना खातून अफसाना खातून अख्तरी बेगम , रहमतुन नेशा , क्या मुद्दीन खुर्शीद आलम व दूसरे पक्ष के मोहम्मद सगीर कमरुद्दीन, मोतीउल्लह , इस्लाम जिब्राइल घायल है ।
घायलों को गांव वालों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए ढाका रेफरल अस्पताल लाया गया वहीं जफरुल हक एवं रिजवाना खातून को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया । विवादास्पद भूमी पर जफरूल हक का दखल कब्जा था। वही जीबरील और मोतिउललाह इस भुमी पर दावा कर रहे थे, इसको लेकर जफरूल हक ने न्यायालय से गुहार लगाई। विवादास्पद भूमि को लेकर कांड संख्या 33/15 के अन्तर्गत न्यायालय मे मामला चल रहा था। इसी बीच जीबरील और मोतीउललाह और इस्राइल ने जफरुल के दखल कब्जे वाली भूमी पर बने झोपड़ी मे आग लगा दीया और जफरुल सहित दर्जनो लोगो को घायल कर दिया। जिसमें दोनों पक्ष जमीन को लेकर अपना कब्जा बताते हैं । दोनों पक्षों ने कुंडवा चैनपुर थाना में आवेदन दिया है थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।