जौनपुर:पुविवि के कुलपति के खिलाफ युवा कांग्रेस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है

अजवद कासमी/मिल्लत टाइम्स,जौनपुर:लगातार युवक कांग्रेसियो द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन आज नुक्कड़ नाटक में तब्दील हो गया ओलंदगंज स्थित मच्छरहट्टा में दोपहर बाद युवक कांग्रसी इकट्ठा हुए और कुलपति की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए उसके उपरांत युवा कांग्रेसी कुलपति का मुखौटा लगाकर प्रतीकात्मक पिस्तौल वितरित किया और नाटक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं शासन से मांग किया कि जिस तरह से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने नौजवानों को अपराध जगत में भेजने के लिए प्रेरित किया है

अपने भाषण के माध्यम से उन्होंने गाजीपुर महाविद्यालय के छात्रों को अपराध जगत में संलिप्त होने का जो संदेश दिया था उसके खिलाफ युवा कांग्रेसी लगातार उनके बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी भी पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त नहीं किया गया जिससे नाराज युवक कांग्रेसियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नौजवानों को अपराध जगत में भेजने के लिए प्रेरित नाटक किया।

यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल सिंह एवं अध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त नहीं कर दिया जाता हम युवा कांग्रेसी लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मांग किया कि आखिर क्यों राज्यपाल को बर्खास्त नहीं किया जा रहा कहीं महामहिम राज्यपाल की मनसा एवम शासन की मंशा पूर्वांचल के कुलपति की मंशा से मेल तो नही खा रहा है
इसमें संदेह नजर आता है उक्त अवसर पर बदलापुर विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव जमंगल यादव मोहम्मद साजिद मानूं नवनीत सिंह विशाल खत्री चंद्रकेश प्रजापति अमन अग्रहरी शिवम सिंह आलोक चौहान सत्यव्रत मिश्रा सहित दर्जनों युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity