आसाम मे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज,तो लोगों ने विरोध कर फुंका पुतला

आसाम मे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज। शिलचर मे बिजय संकल्प समावेश का किया संबोधित। प्रधानमन्त्री का आगमन का हुआ बिरोध। फुका पुतला।

चाईजुर रहमान/मिल्लत टाइम्स,असम:अगले कुछ महीने मे देश मे होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पुन: सत्ता मे आने के लिए कमर कछोर ली है। जहा देश के जगह जगह बीजेपी बड़ी बड़ी सभा का आयोजन करके लोगो को अपनी तरफ खिसने मे जुटी है वही आसाम मे भी इसका प्रयास दिखाई दे रहे है। आज आसाम मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज किया। आज आसाम के बराक भेली के शिलचर मे बिजय संकल्प समावेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। शिलचर के रामनगर मे आयोजित तथा कोई हजार लोगो ने हिस्सा लिया हुआ बिजय संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है

बराक-ब्रह्मपुत्र। बराक भेली के समाजकर्मी को श्रद्धां निवेदन करते हुए उन्होंने पंचायत से संसद तक समर्थन देने के लिए आसाम के लोगो को आभार व्यक्त किया। विकास के काम मे कोई कमी नही रखने का वादा करके उन्होंने कहा कि मै 16 बार बराक भेली मे आया हु। कोई प्रधानमंत्री इतनी बार नही आये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि एन आर ची के प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार ने सरकारी दस्तावेज लोगो तक पहुंचाने मे मदद की। वही नागरिकता संशोधित बिल 2016 को लोको की जिन्दगी से जुड़ा हुआ बिल कहलाते हुए उन्होंने कहा कि इस बिल को संसद मे पारित करने का काम आगे बढ़ाया जा रहा है। विश्व मे हिन्दु अगर कोई आपद आये तो वह लोग कहा जायेगा? भारतमाता अपने आँचल मे जगह देगा। समाज मे दरार पैदा करने वाले को आसामवाशी ने नाकाम किया। वही कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टिकरण, भोतबेंक की चिन्ता की। देश की सार्वभौमिकता के साथ समझौता नही होगा। आसाम अपार सम्भावना, सांस्कृतिक परम्परा का राज्य है। आसाम समझौता के लेकर अपने भाषण मे प्रधानमंत्री ने कहा कि आसाम समझौता के बिशेषकर 6 धारा को लागु करने के लिए भारत सरकार महत्वपूर्ण पदक्षेप लिया है।

सबका साथ सबका विकास का मुद्दा उठाकर सरकार बेहतर रोजगार निर्माण की है। नया इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम कर रहे है। बगीबील पुल, भूपेन हजारिका पुल का भी नाम दोहराते हुए कहा कि आसम मे सातसौ किलोमीटर रास्ता का काम तिन हजार रुपये से सम्पन्न हुआ है। सड़क,रेलवे का काम हुआ। सरकार एयर कनेक्टिविटी के लिए भी काम कर रहे है। नदी मार्ग का काम भी तेजी से हो रहे है। भारत म्यांमार थाईलैंड प्रजेंक्ट चालु है। पर्यटन के साथ युवा को जोड़ने के लिए काम किया जा रहे है। कांग्रेस ने हर व्यवस्था मे दालालो का हिस्सा बनाया था। ए फार आसाम बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम देश की चौकीदार भी ओर चौकीदारी करते रहेंगे। समावेश मे आसाम के मुख्यमन्त्री सर्बानन्द सोनोवाल, वित्तमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा, आसाम प्रदेश बीजेपी सभापति रंजित दास समेत कई सारे नेता मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 11:50 बजे मणिपुर के राजधानी इम्फाल पहुंचकर बहुत सारे प्रकल्प का उद्घाटन किया। ओर एक विशाल सभा को भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री का आगमन का हुआ बिरोध, फुका पुतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आसाम दौरे मे आज आसाम के बहुत सारे संगठन ने बिरोध की। पिछले कुछ महीने से नागरिकता संशोधित बिल 2016 का घोर बिरोध मे राज्यभर प्रतिवाद मे उतरे कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने आज शिलचर के प्रवेशद्वार उदरपुर रंपुर के बीच रास्ते पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आगमन का बिरोध की। संगठन के बहुत सारे कर्मी एकजुट होकर नागरिकता संशोधित बिल 2016 का बिरोध करते हुए प्रधानमन्त्री के बिरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। अखिल कोच राजवंशी चात्र संघ ने जनजाती की मांग को लेकर पुरे आसाम मे बिरोध प्रदर्शन की। उनलोगो ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, आसाम के मुख्यमन्त्री सर्बानन्द सोनोवाल का पुतला भी फुका। वही शिलचर के पाचग्राम स्थित कागज कल ओर नगाउ कागज कल के कर्मचारीयो ने जमकर हंगामा किया। पिछले 25 महीनो से वेतन बंचित कर्मचारीयो ने नारेबाजी करते हुए वेतन नियमित रूप से प्रदान करने की मांग उठाई।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity