महंत ने अयोध्या मंदिर में प्रवचन सुनने आई महिला भक्त को बंधक बनाकर किया बलात्कार

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक मंदिर के महंत को पर एक महिला भक्त के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि महंत ने उसे बंधक बनाकर रखा और कई बार उसके साथ बलात्कार किया.

रामनगरी अयोध्या में एक मंदिर के महंत पर एक महिला भक्त के साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर महंत को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि महंत ने उसे बंधक बनाकर रखा और कई बार उसके साथ बलात्कारकिया. पुलिस ने मेडिकल चेकअप के बाद महंत को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

अयोध्या के सीओ ए के साव ने कहा कि 30 साल की महिला 24 दिसंबर को वाराणसी से मंदिर आई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंदिर के महंत कृष्णकांताचार्य ने महिला को मंदिर परिसर में ठहरने का कथित रूप से प्रस्ताव दिया, जहां उन्होंने महिला को बंधक बनाया और उससे कई बारबलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि महिला को चिकित्सकीय जांच के बाद उसके घर भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुगलसराय की रहने वाली पीड़ित महिला आध्यात्मिक ज्ञान और प्रवचन सुनने के लिए अयोध्या आई थी. उसके अयोध्या आने पर महंत ने उसे वहां रहने के लिए कहा. जिसके बाद वह मंदिर में 24 दिसंबर से कमरा लेकर रुकी हुई थी. पीड़ित महिला ने पुलिस को बतायाकि घटना के दौरान महंत ने उसे बंधक बना रखा था. इस बीच महिला ने किसी तरह पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को महंत के चंगुल से बाहर निकाला और मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने महंत की गिरफ्तारी हुई. इस मामले में महंत के खिलाफ आईपीसी धारा 376 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity