मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: The Accidental Prime Minister फिल्म के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया गया. फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपमानित करने का आरोप लगाया गया है.
अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर एक और विवाद खड़ा हो गया है. इस फिल्म को लेकर मुजफ्फरपुर की कोर्ट में याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने मामला दर्ज कराया है जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपमानित किया गया है.
इस मामले में याचिकाकर्ता ने अभिनेता अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, फिल्म के निर्माता और निर्देशक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज कराया है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है.
याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने कहा है कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव और मायावती को अपमानित किया गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर लॉन्च के साथ ही विवादों में आ गई थी . फिल्म के कंटेंट पर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने मांग की थी किबढ़ते विवाद को देखते हुए अनुपम खेर और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की टीम को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
ट्रेलर पर बढ़ते विवादों के बाद अनुपम खेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के जवाब दिए थे. खेर ने कहा था कि मूवी को संजय बारू की किताब में लिखे गए तथ्यों के आधार पर फिल्माया गया है. हमने मूवी सेंसर बोर्ड को दिखाई और फिर वहां से ओके होकर आई. इसलिए अब मूवी किसीऔर को दिखाने का मतलब नहीं है.