नीतीश कुमार के रहते बिहार के दरभंगा से शुरू हुआ जंगलराज-2 का नंगा खेलः नजरे आलम

*मामूली बातों पर वावेला मचाने वाली पार्टी, पुलिस और मिडिया चुप क्यों?*

*शूटर के साथ भाजपा नेताओं की वायरल फोटा पर बेदारी कारवाँ ने कानूनी कार्रवाई की मांग की*

*नीतीश कुमार के रहते बिहार के दरभंगा से शुरू हुआ जंगलराज-2 का नंगा खेलः नजरे आलम*

प्रेस विज्ञप्ति,दरभंगा बिहार:विपक्ष खासकर अल्पसंख्यक समुदाय से तअल्लुक रखने वाले लीडरान की मामूली बातों पर वावेला मचाने वाली राजनीतिक पार्टी, संगठन, पुलिस और मिडिया को आखिर किया हो गया है कि वह शार्प शूटर के साथ फखरिया अंदाज में फोटो खिंचवाने, शेयर करने वाले भाजपा लीडरान का गिरेबान पकड़ना तो दूर की बात, प्रश्न पूछना भी जरूरी नहीं समक्षती है? पिछले दिनों दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नाग मंदिर के पास हुई गोली कांड जिसमें एक व्यक्ति सुनील की हत्या हुई थी उसका मुख्य आरोपी विपिन राय की फोटो दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी और दूसरे भाजपा नेता के साथ सोशल मिडिया पर वायरल होने के बावजूद पुलिस और मिडिया के द्वारा किसी तरह की कानूनी दबिश नहीं होने पर हैरत का इजहार करते हुए आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा कि राजद नेता और उस समय के मंत्री रहे अब्दुल गफूर और सिवान के पूर्व सांसद डा0 मो0 शहाबुद्दीन से मुलाकात की फोटो वायरल होने, राजद नेता तेजप्रताप यादव के साथ एक दूसरे व्यक्ति की फोटो वायरल होने पर पुलिस ने बहादुरी का सबूत देते हुए मुकदमा तक दर्ज किया था और कार्रवाई करने से गुरेज नहीं की थी, लेकिन अब इसी बिहार पुलिस,

प्रशासन और मिडिया को एक शार्प शूटर के साथ भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा के दरभंगा जिला अध्यक्ष हरी सहनी और निर्भय शंकर भारद्वाज की फोटो वायरल होने पर कुछ भी गलत नहीं लगता है। श्री नजरे आलम ने पुलिस और मिडिया के इस दोहरे रवैये पर तंज करते हुए कहा कि बिहार में गुंडा, मवाली और लूटेरों को पुलिस और राजनीतिक पार्टीयों का संरक्षण प्राप्त है। सियासी आकाओं के इशारे पर ही अपराधी रोज बरोज हत्या और लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके बावजूद बिहार में इंसाफ और कानून का राज की बात करना इंसानियत के साथ भद्दा मजाक है। श्री आलम ने राजनीतिक पार्टी, पुलिस प्रशासन और मिडिया को अपने गिरेबान में झांकने का मशवरा दिया। साथ ही नीतीश कुमार से शूटर के साथ फोटो में मौजूद सभी भाजपाई नेताओं पर अविलंब सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए बिहार में पूनः कानून का राज कायम करने की बात की। श्री आलम ने आगे कहा कि बिहार में दरभंगा से जंगलराज-2 की शुरूआत हो चुकी है यही कारण है कि आज की तारीख में इंसान के जान की कोई कीमत नहीं है आए दिन दरभंगा, मधुबनी समेत बिहार के लग-भग जिलों में हत्या एवं लूटपाट की घटनाएं जोड़ पकड़े हुई हैं और सुशासन बाबु इस पर काबु पाने में पूरी तरह से विफल हो चुके हैं।

मकसूद आलम खान
उपाध्यक्ष
आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity