नई दिल्ली:अल्पसंख्यक आयोग व इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग मनिया के सहयोग से लगा जागरूकता शिविर|

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: दिल्ली के बटला हाउस, औखला में 29 दिसंबर 2018 को जागरूकता कैम्प में सरकार के सौजन्य से विभिन्न योजनाओं की जानकारियां लोगो को दी गई |
जैसे शैक्षिक ऋण योजना, परिवहन ऋण योजना, फीस वापस योजना (प्राइवेट स्कूल) आदि |

मुख्य अतिथि के रुप में करतार सिंह कोचर जी और गैस्ट आॅफ आॅनर के रूप मे काउन्सलर शौएब दानिश साहब उपस्थित रहे । करतार कोचर साहब (दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ) ने कहा कि हमे सरकार की योजनाओं का लाभ लोगो को दिलवाने का भरसक प्रयास करते रहना है ताकि ज़रूरतमंद आदमी को उस योजना का लाभ मिल सके |

काउन्सलर शौएब दानिश ने कहा कि कैम्प मे सभी योजनाओ को बहुत सही तरह खुल कर समझाया गया इस कैम्प से बहुत लोग जागरूक हुए है ।

यह भव्य कैम्प दिल्ली के ओखला में इंस्टीयूट लर्निंग ऑफ मनिया द्वारा आयोजित किया गया। इस कैम्प कि शूरूआत और उपस्थित महमानो का स्वागत एन०जी०ओ० कि मेम्बर तूबा ख़ान ने किया । जिसमे लगभग 160 से ज़्यादा लोगो ने भाग लिया |
सरकारी योजनाओ की जानकारी करतार कोचर साहब, एडवोकेट तय्यब अली, डा० अर्शिया और इंजिनियर शारिक़ खा़न ने कि ।
इस शिविर मे सोफिया एन०जि०ओ० ने इन्कम सर्टिफिक्ट के फाॅर्म भरने की जानकारी लोगो को दि ।
कैम्प मे आए मौजुद लोगो ने अपने सवालो के सुझाव करतार कोचर साहब से लिए और इस कैम्प से संतुष्ट हुए ।

विशेष अतिथि के रूप में ममदुहा साहिबा (मेमबर -आॅल इंडिया मुस्लिम लाॅ बोर्ड और डायरेक्टर – तसमिया एन० जि० ओ०)
डा. ज़मीर आज़मी (आज़मी मेडिकल किल्निक), डॉ. अज़ीम (डायरेक्टर – द लिटि्टल जिनियस ) , तासीम अहमद (राष्ट्रीय -अध्यक्ष -रीयल हैल्प ब्यूरोऔर राष्ट्रीय सचिव-ऑल इंडिया रिपोर्टर्स ऐसोसिएशन ट्रस्ट),
अहमद नदीम (मेनेजर- सोफिया एन०जि०ओ०) , शम्स तबरेज़ (डायरेक्टर एंड एडिटर – मिल्लत टाइम्स) , मासूम रज़ा (लिडर जे डि यू) ,नईम ख़ान (सेक्रट्रि – काउन्सलर शौएब दानिश) उपस्थित रहे ।

एन०जी०ओ० की चेयरमैन शमा ख़ान ने पुरी टीम गठित कर कैम्प को सफल बनाया |
इस कार्यक्रम को क़ामयाब बनाने मे सुअाले ख़ातून, तुबा ख़ान , ऐडवोकेट तय्यब अली , शारिक ख़ान, , वसी अंसारी, सविता, रज़िया,क़ौसर शारिक ख़ान, डॉ. अर्शिया, नूरीन, मीनहाज निज़ामी, अालिम साहब , मोनिश साहब और डा० फय्याज़ साहब का अहम योगदान रहा |

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity