छोटे दल एक ही सिंबल पर लड़े चुनाव,ना करे सीटों का सौदेबाजी:रघुवंश प्रसाद ने दिया नसीहत

सबनवाज अहमद/मिल्लत टाइम्स,:रांची में आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के बीच मुलाकात के बाद आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के घटक दलों को सौदेबाजी नहीं करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य देखें और जीतने वाले कैंडिडेट हों तभी सीट मांगें। जाहिर है रघुवंश बाबू के बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोटे दलों को आरजेडी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने के लिए इशारा किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का महत्व है और जो ज्यादा सीटें जीतेगा, वही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने सहयोगी दलों से कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, कॉमन प्लेटफॉर्म और कॉमन सिंबल पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए।

दरअसल आरजेडी नेता का इशारा जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी, शरद यादव और उपेन्द्र कुशवाहा समेत छोटे दलों को आरजेडी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने के लिए है। रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार चुनाव बाद हीं तय करने की बात कही है।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने 2014 लोकसभा चुनाव की बात याद दिलाते हुए कहा कि आरजेडी और लोजपा के बीच सीटों के तालमेल की बातचीत के दौरान पहलवान दिखाने की बात कही थी, जिसके बाद आरजेडी और लोजपा का गठबंधन टूट गया। इसलिए छोटे दल सौदेबाजी नहीं कर जिताऊ कैंडिडेट लाएं और आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़ें।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity