मिल्लत टाइम्स, हैदराबाद:असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी बेटी कुदसिया की शादी हैदराबाद के मशहूर बड़े नवाबी खानदान में हो गयी है। अभी अभी प्राप्त खबरों के अनुसार पता चला है कि असदुदीन ओवैसी की बेटी का निकाह हो गया है। सभी लोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से असदुद्दीन की बेटी और दामाद के लिए निकाह की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी है। और उनकी कामयाबी के लिए भी दुआएं कर रहे हैं।
जानिए कौन हैं बरकत आलम खान जिनसे हुआ है निकाह
शाह आलम खान और ओवैसी खानदान की कई पीढ़ियों के बीच लंबे समय से दोस्ती रही है। दोनों परिवारों के बीच की दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने जा रही है। बरकत आलम हैदराबाद के नवाब शाह आलम खान के पोते और नवाब अहमद आलम खान के इकलौते बेटे हैं। मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के बाद बरकत आलम अब परिवार का बिजनेस संभाल रहे हैं।
बरकत के पिता अहमद आलम डेयरी व्यवसाय और गुलाब की खेती में हैदराबाद में एक बड़ा नाम हैं। हैदराबाद में गुलाब शो अहमद आलम खान ने शुरू किए थे। बरकत आलम के दादा शाह आलम खान का हैदराबाद में काफी रुतबा है। उन्होंने हैदराबाद में अल्पसंख्यकों की शिक्षा को लेकर भी काफी काम किए हैं, जिसके लिए लोग उन्हें काफी सम्मान देते हैं।
आलम खान हैदराबाद में शैक्षणिक संस्थानों की एक बड़ी चेन चलाते हैं। हैदराबाद का मशहूर अनवरूल उलूम कॉलेज भी शाह आलम के शैक्षणिक संस्थानों में शामिल है। हैदराबाद डेक्कन सिगरेट फैक्ट्री की गोलकोंडा सिगरेट हैदराबाद का एक चर्चित ब्रैंड है, जिसे शाह आलम ही चलाते हैं। वहीं, बरकत आलम के एक चाचा तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस में सक्रिय रह चुके हैं।
पिछले सप्ताह जब असदउद्दीन ओवैसी अपनी बेटी की शादी का कार्ड मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को देने गए तो उनके साथ दामाद बरकत आलम और उनके पिता अहमद आलम खान भी साथ थे।