गुजरात:पुलिस ने भाजपा के मंत्री समेत 45 नेता को शराब पार्टी जमाते किया आर्रेस्ट,साथ ही 11,26,400 रूपये,29 मोबाइल,18 गाड़ियां भी किया जब्त।

मिल्लत टाइम्स,राजकोट: गुजरात में भरूच के कुकरवाड़ा में फार्महाउस पर बुटलेगर के बेटे की जन्मदिन की पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था कि तभी पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस छापेमारी होते ही शराब की महफिल सजाने वाले सारे लोगों में हड़कंप मच गया और कितनों के तो होश उड़ गये थे।

शराब निषेध कानून के तहत पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से गाड़ियां समेत कुल 11,26,400 रुपये कब्जे में ले लिए और सभी लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कारवाई की। भरूच तालुका के युवा भाजपा मंत्री जयदेव पटेल को भी शराब पार्टी में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जो सूची दी उसमें 12वें नंबर पर जयदेव पटेल का नाम दर्ज है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरूच के कुकरवाड़ा गांव के ऋषि उमेश भवभाई पटेल के फार्महाउस में भरूच के कुख्यात बुटलेगर निलेश निवोद मिस्त्री के बेटे दीप की जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी। भरूच जिला पुलिस द्वारा 31 दिसम्बर को लेकऱ चौकसी बरती जा रही है और इसी सिलसिले में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को खबर मिली के कुकरवाड़ा मे एक फार्म हाउस पर शराब की पार्टी चल रही है।

बर्थडे पार्टी का जमकर जश्न मानाया जा रहा था और ऐसे में पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस ने 45 लोग, शराब की बोतलें, 29 मोबाइल, 18 गाड़ियां और 11,26,400 रुपये कब्जे मे लीए।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity