नए साल में हो देश का प्रधानमंत्री नया,लिजिए संकल्प: अखिलेश यादव

मिल्लत टाइम्स, लखनऊ: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के महानगर कार्यालय से भाजपा सरकार पर हमला बोला। कहा, सब मिलकर संकल्प लें कि नए साल में देश का पीएम नया हो। जनता भाजपा की सच्चाई को जान चुकी है, अच्छे दिन के नाम पर धोखा दिया है।

लगभग 20 साल बाद यह पहला मौका था, जब सपा अध्यक्ष बुधवार को पार्टी के नगर कार्यालय पहुंचे। इससे पहले वर्ष 1998 में कैसरबाग के इसी कार्यालय में तत्कालीन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने जब राजधानी लखनऊ में ही विकास कार्य नहीं कराए तो प्रदेश की स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है। नोटबंदी व जीएसटी से व्यापारियों का संकट बढ़ा है।

उन्होंने कहा, भाजपा सोचती है कि लखनऊ उनका गढ़ है। समाजवादियों को यह मिथक तोड़ना होगा और ऐतिहासिक जीत के लिए प्रयास करने होंगे। समाजवादियों ने देश के सामने सबसे अच्छी राजधानी का मॉडल प्रस्तुत किया।

लखनऊ मेट्रो, गोमती रिवर फ्रंट, जयप्रकाश नारायण सेंटर, जनेश्वर मिश्र पार्क, सीजी सिटी, क्रिकेट स्टेडियम, कैंसर इंस्टीट्यूट जैसे कार्य सपा सरकार में ही हुए थे। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए यूपी डायल 100 की व्यवस्था लागू की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे भी ध्वस्त कर दिया।(इनपुट अमर उजाला)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity