कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि तीन तलाक कानून के नाम पर आप मुस्लिम महिलाओं को कानूनी केस के अलावा कुछ भी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाहबानो और सायरा बानो के केस से हमें कुछ सीख लेने की जरूरत है.
देव ने कहा कि इतिहास में अगर किसी कानून ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकार दिया है तो वह राजीव गांधी सरकार की ओर से लाए गए 1986 के कानून से मिला है. सुष्मिता देव ने इस बिल को कमेटी के पास भेजे जाने की मांग की.