भारी हंगामे के बीच लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा जारी है. सांसद प्रेमचंद्रन ने इस बार का विरोध करते हुए इसके खिलाफ प्रस्ताव भी दिया है. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें ‘मुंह में राम और बगल में छुरी’ से ऐतराज है, बिल से हमें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए. देव ने कहा कि इस्लाम के रिवाजों में दखल का हक न कोर्ट को है और न संसद को इसके लिए कानून लाना चाहिए.