आगरा:दलित लड़की को जिंदा जलाने वाले कांड को,मोदी, शाह के डर से नहीं दिखा रही है मिडिया:मायावती

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: आगरा में एक दलित छात्रा को जिंदा जला देने पर मायावती ने मोदी और शाह पर किया हमला उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके कहा कि मोदी और शाह के डर से मेंस्ट्रीम मीडिया नहीं दिखा रही है इस खबर को दिखे उन्होंने ट्वीट में क्या लिखा
https://twitter.com/MayawatiBsp/status/1077819229942951936?s=19

मोदी शाह के डर से आगरा मे ज़िन्दा जलाई गई दलित बच्ची के लिये कोई भी मेनस्ट्रीम मीडिया हाउस आवाज उठाने को तैयार नही इतिहास मीडिया के इस डर एवं भक्तिकाल दौर को भी लिखेगा जरूर !! मगर आप तो आवाज उठा सकते है इसलिये न्याय की माँग करते रहो!

ये है पूरा मामला
– आगरा में 10वी में पढ़ने वाली संजलि नाम की छात्रा को 18 दिसंबर को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था। लड़की तब स्कूल से लौट रही थी। साथ में सहेलियां भी थीं, लेकिन संजलि किसी काम से एक दुकान पर रुक गई थी, जिससे सहेलियां आगे निकल गईं। तभी मौका पाकर योगेश और उसके 2 दोस्तों ने लड़की के साथ घटना को अंजाम दिया। मौके से गुजर रहे एक स्कूल बस के ड्राइवर ने लड़की को देखा और आग बुझाने वाले यंत्र से लड़की की आग बुझाई लेकिन तब तक वो 80 फीसदी जल चुकी थी। लड़की को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया जहां 19 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया।

एक तरफा प्यार में योगेश ने भी खाया जहर
– योगेश संजलि के दूर के रिश्तेदार का बेटा था। भाई-बहन का रिश्ता होने के बाद भी वो उससे प्यार करता था। घटना के कुछ दिनों बाद उसने भी आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके से जहर की पुड़िया मिली थी। इस मामले में पुलिस को लव लैटर और वॉट्सऐप चैट का सुराग मिला था। योगेश 6 महीने से इस हत्याकांड की साजिश रच रहा था। लड़की कई बार उसे मना कर चुकी थी, तुम्हें शर्मा आनी चाहिए- ऐसा भी कई बार मृतका ने योगेश से कहा था, लेकिन वो नहीं माना।

योगेश ने ही रची थी साजिश
– गिरफ्तार हुए दोनों लड़कों ने बताया कि योगेश ने ही इस हत्या की साजिश रची थी। घटना के वक्त दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर गए थे। उन्होँने हेल्मेट पहन रखा था। योगेश भी पीछे-पीछे चल रहा था। पकड़े गए लड़कों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है। इसमें एक अपाचे और एक पैशन बाइक है। इसके अलावा घटना में एक लाइटर, कुछ कपड़े ,ग्लव्स और अन्य सामान भी इस्तेमाल हुआ, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity