सबनवाज अहमद/मिल्लत टाइम्स,पटना: मुकेश सहनी ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि हमने उनका हमेशा साथ दिया, लेकिन उन्होंने हमें कुछ नहीं दिया अब हम महागठबन्धन के साथ खड़े हैं.
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी आज महागठबंधन में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव और उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में उन्होंने इस बात का ऐलान किया. मुकेश सहनी के शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, इनके आने से हमारी ताकत बढ़ी है. वहीं मुकेश सहनी ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर कहा कि देश में इमरजेंसी लागू है और इस बिहार में एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में जो भी रहे हैं उनको सम्मान नहीं दिया गया है. हमारे गठबंधन में उन्हें सम्मान दिया जा रहा है.
वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अब केन्द्र और बिहार सरकार की विदाई का समय आ गया है. उन्होंने लालू यादव की कमी खलने की बात कही और रामविलास पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए का खाता नहीं खुलने के डर से रामविलास जी ने राज्यसभा की सीट का चुनाव किया है. वे मौसम को सही तरह से पहचानते हैं.