मिल्लत टाइम्स, पटना: भाजपा को पासवान के आगे झुकने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कसा तंज ट्वीट करके कहा कि लोजपा और जदयू को प्रधानमंत्री से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फायदा मिला है उन्होंने ट्वीट करके कहां है
गौरतलब है कि एनडीए में भाजपा के सहयोगी पार्टियों द्वारा लगातार साथ छोड़ने पर इंडिया कमजोर होती जा रही थी पहले हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने साथ छोड़ा था उसके बाद हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा को तलाक दे दिया उसके बाद पासवान का भी छोड़ने का इरादा बन रहा था सीट को लेकर,तभी अमित शाह को झुकना पड़ा पासवान किया गया और उनके मांगे गए मांगों को पूरी करते हुए 6 सीट लोकसभा की दे दी और वह एक सीट राज्यसभा की भी देगी
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा को झुकने पर बहुत कुछ कह डाला का जिसके पास वर्तमान में 22 सांसद हो वह 17 पर समझौता कर ले तो समझा जाए पहले ही अपनी स्थिति समझ गई है कि उसका क्या हाल होगा लोकसभा चुनाव में
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1076736815908995075?s=19
पढ़िए है उन्होंने ट्वीट में क्या लिखा है
जनादेश चोरी के बाद भी BJP बिहार में इतनी मज़बूत हुई कि 22 वर्तमान सांसद होने के बावजूद 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी और 2 MP वाले नीतीश जी भी 17 सीट पर लड़ेंगे। अब समझ जाइये NDA के कितने पतले हालात है