मिल्लत टाइम्स,गाजीपुर:रोजगार के झूठे दावा करने वाली बीजेपी सरकार पर बेरोजगारों का फूटा गुस्सा रोजगार मेले में बेरोजगारों ने दिखाई अपनी नाराजगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वह गाजीपुर में रोजगार मेले का शुरुआत करने पहुंचे थे। स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री और केन्द्रीय संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ पहुंचे थे।
जब दोनों लोग मंच पर मौजूद थे उस दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ में हूटिंग हो रही थी, इसी दौरान कुछ शरारती अभ्यर्थियों ने गमछे में पत्थर लपेटकर मंच की ओर फेके, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने बीच में ही पकड़ लिया।
कई बार गमछे फेके गए, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे मंच तक नहीं जाने दिया। अंत में हालत यह हो गयी कि मुख्यमंत्री के जाते ही वहां कुर्सियां पटकी जाने लगीं और कुछ अभ्यर्थी आपस में ही मारपीट करने लगे। मनोज सिन्हा को बैरिकेडिंग पार कर अभ्यर्थियों के बीच में जाकर उन्हें समझान पड़ा।
गाजीपुर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वह गाजीपुर में रोजगार मेले का शुरुआत करने पहुंचे थे।
स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री और केन्द्रीय संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ पहुंचे थे। जब दोनों लोग मंच पर मौजूद थे उस दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ में हूटिंग हो रही थी,
इसी दौरान कुछ शरारती अभ्यर्थियों ने गमछे में पत्थर लपेटकर मंच की ओर फेके, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने बीच में ही पकड़ लिया। कई बार गमछे फेके गए, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे मंच तक नहीं जाने दिया।
अंत में हालत यह हो गयी कि मुख्यमंत्री के जाते ही वहां कुर्सियां पटकी जाने लगीं और कुछ अभ्यर्थी आपस में ही मारपीट करने लगे। मनोज सिन्हा को बैरिकेडिंग पार कर अभ्यर्थियों के बीच में जाकर उन्हें समझान पड़ा।
सहजानंद पीजी कॉलेज में जब मुख्यमंत्री पहुंचे तो वहां करीब 10 हजार अभ्यर्थी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान कुछ शरारती युवक मंच की ओर गमछा फेकने लगे। गमछा ज्यादा दूर जाए इसलिये उसमें पत्थर लपेट कर फेका, जिसे वहां मुस्तैद जवानों ने पकड़ लिया।
मुख्यमंत्री 15 मिनट की स्पीच खत्म कर जब वहां से गए तेा उसके बाद कुर्सियां तोड़ी जाने लगीं। आपस में अभ्यर्थी मारपीट पर उतर आए। मनोज सिन्हा ने समझाने की कोशिश की और आखिर में मंच से कहा कि जो लोग हंगामा कर रहे हैं वह विकास और रोजगार नहीं चाहते। इसके बाद किसी तरह वहां सुरक्षा में लगे जवानों ने हंगामा शांत कराया।