दरभंगा:कंस्ट्रक्शन के मालिक को गोलियों से भुना,नीतीश जि के सुशासन राज मे अपराधी बेलागाम

मिल्लत टाइम्स,बिहार: बिहार में बड़े कारोबारी अब अपराधियों के निशाने पर हैं। हाजीपुर में पटना के बड़े व्यवसायी गुंजन खेमका की ह’त्या के बाद आज सुबह अपराधियों ने दरभंगा के सड़क निर्माण कंपनी के मालिक केपी शाही की गोली मार दी और फरार हो गए। घटना दरभंगा सदर थाने के एनएच 57 पर दिल्ली मोड़ के समीप की है, जहां चारपहिया वाहन सवार अपराधियों ने शाही कंस्ट्रक्शन के संचालक कुशे प्रसाद शाही (48) को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उन्हें मृ’त घोषित कर दिया। घटना शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है।

जानकारी के अनुसार, शाही कंस्ट्रक्शन के संचालक कुशे शाही स्विफ्ट कार बीआर06बीएम-9996 से लहेरियासराय के मिश्रटोला स्थित आवास से अकेले ही अॉफिस जाने के लिए निकले थे और जैसे ही एनएच-57 पर पहुंचे और सकरी रोड की तरफ बढ़े ही थे कि एक चारपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके शाही की स्विफ्ट कार को रोका, फिर सामने से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

शाही को पेट और सिर में चार गोलियां लगी थीं। मौके पर पहुंची मब्बी और सदर थाने की पुलिस ने उन्हें इलाज़ के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शाही की कार से तीन खोखा बरामद किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों की संख्या चार थी और सभी मुंह को बांधे हुए थे। फायरिंग के बाद वापस दिल्ली मोड़ की ओर भाग गए।

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ सदर अनोज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है और परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जैसा कहा जा रहा है कि उनकी हत्या में एके 47 का प्रयोग किया है, एेसा मामला अभी सामने नहीं आया है। यह सब अनुसंधान में स्पष्ट होगा।

मुजफ्फरपुर : जिले के हथौड़ी के भदई गांव में शुक्रवार की शाम 7:30 बजे श्राद्ध के भोज के दौरान ठेकेदार राम कृष्ण शर्मा उर्फ लड्डू की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद भाग रहे ठेकेदार को खदेड़ कर पांच-छह और गोली आरोपी चंदन ने उसके शरीर में उतार दी। गोलीबारी के समय 100 से ज्यादा लोग भोज में शामिल थे। गोलीबारी के बाद सभी गिरते-पड़ते भागे। इस बीच हथियार लहराते हत्यारोपी भी फरार हो गया। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पहुंची हथौड़ी पुलिस पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में हथौड़ी थाना अध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस को मौके से भागना पड़ा। देर रात में डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity