मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: कस्बा सिवालखास में जुमे की नमाज से लौट रहे बाइक सवार युवक का हेलमेट न लगाने पर पुलिस ने चालान काट दिया। इसके बाद पुलिस ने धार्मिकस्थल के बाहर खड़े ठेली-खोमचे हटवा दिए और डंडा चला दिया। विरोध पर दरोगा ने विवादित टिप्पणी कर दी। इस पर लोगों का गुस्सा भड़क गया लोगों ने दारोगा को घेरते हुए हाथापाई कर दी। चेयरपति पति अपनी स्कॉर्पियो में दरोगा को बैठाकर भीड़ से बचाकर ले गए।
कस्बा सिवालखास में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे चौकी प्रभारी धनवीर सिंह बुढ्डापीर नाले के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नमाज से लौट रहे बाइक सवार शेरू का हेलमेट पहने नहीं होने पर चालान काट दिया। दरोगा ने धार्मिकस्थल के बाहर खड़े ठेली-खोमचे हटवा दिए। अतिक्रमणकारियों पर लाठी फटकारनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि इससे वहां भगदड़ मच गई और कई लोग नाली में गिरकर चोटिल हो गए। नमाज से आ रहे लोगों का इसका विरोध किया। आरोप है कि दरोगा ने विवादित टिप्पणी कर दी।
चेयरपर्सन पति दरोगा को बचाकर ले गए
सूचना पर चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान पहुंच गए। वह दरोगा को अपने आवास पर ले आए। पीछे-पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंच गई और चेयरपर्सन का आवास घेर लिया। यहां भीड़ ने दरोगा को खरीखोटी सुनाई और कई गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की। दरोगा से हाथापाई तक की नौबत आ गई। भीड़ का गुस्सा देख चेयरपर्सन पति दरोगा को अपनी स्कॉर्पियो में बैठाकर जैसे-तैसे वहां से निकल गए और थाने तक छुड़वाया। सरधना सीओ संतोष कुमार सिंह ने दरोगा धनवीर सिंह को सिवालखास चौकी से हटाने का भरोसा दिया है।
हिंदुस्तान के इनपुट के साथ