आसाम:लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक के समर्थन मे जुटे बीजेपी,31 जनवरी को दिल्ली मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सम्मेलन

31 जनवारी और 1 फरवरी मे दिल्ली मे विशाल रास्ट्रीय अल्पसंख्यक सम्मेलन। गुवाहाटी मे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आब्दुल रशीद आनचारी का घोषणा।

चाईजुर रहमान/मिल्लत टाइम्स, गुवाहाटी
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी देश के अल्पसंख्यको को अपनी तरफ करने मे कई कछर नही छोड़ना चाहते। शासक दल ने अपना अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ईसके उपर लगातार कोशिश बरकरार रख दिख रहे है। कभी अल्पसंख्यक की नौकरी, स्वास्थ्य की बात उठाकर समुदाय को अपने करीब लाने तथा अल्पसंख्यक समुदाय पर प्रभाव डालने मे लगे बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव मे अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा का मुद्दा उठाकर समर्थन हासिल करने की चाह अब स्पष्ट दिखाई दे रहे है।

अगले साल यानी 2019 के 30 जनवारी ओर 1 फरवरी को देश के अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा के मुद्दे के उपर दिल्ली मे रास्ट्रीय स्तर पर एक बिशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे है। आज गुवाहाटी मे इस बात की पुश्ति कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आब्दुल रशीद आनचारी ने। आज गुवाहाटी के आवर्त भवन मे सांबादिक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नये साल के 31 जनवारी ओर 1 फरवरी मे दिल्ली मे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा एक बहुत विशाल ओर महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

बीजेपी के हर राज्य के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष समेत सांसद, बिधायक भी सम्मेलन मे उपस्थित रहेंगे। साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सिरकत करेंगे इस अल्पसंख्यक सम्मेलन मे। खास तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा के उपर गुरुत्व आरोप किया जायेगा इस सम्मेलन मे। आब्दुस राशिद आनचारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की समस्या को दूर करने के लिए बीजेपी काम कर रहे है। वही आसाम मे हो रहे एन आर चि के उपर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एन आर चि का काम चल रहा है। आज कि सांबादिक मेल मे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एच. एम. आक्राम ओर असम प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मुख्तार हुसेन खान भी मौजूद थे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity