LU:बिना अप्रूवल विश्वविद्यालय ने बढ़ा दी फीस तो,विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा,एडमिशन का किया बहिष्कार

ओरिएंटल पर्शियन विभाग के 2 कोर्सों में फीस बढ़ोतरी का मामला

रजिस्ट्रार ने कहा 23 तारीख के बाद इमरजेंसी मीटिंग करेंगे उसके बाद होगा फैसला

मिल्लत टाइम्स,लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के ओरिएंटल पर्शियन विभाग में चलने वाले आलिम और ताबीर ऐ माहिर पाठ्यक्रम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने ऐडमिशन का बहिष्कार कर दिया है अभ्यर्थियों ने रविवार को विभाग के हेड अरशद जाफरी को ईमेल किया

अभ्यार्थियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना अप्रूवल मनमानी तरीके से कोर्स की फीस बढ़ा दी है इसे लेकर वीसी से लेकर रजिस्ट्रार तक को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन आवेदन प्रक्रिया के 4 महीने बाद भी इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले पाया है अभ्यर्थियों का कहना है कि एलयू पुरानी फीस लेगा तो ही हम एडमिशन लेंगे

वेबसाइट पर भी फीस 1649 रूपए:
अभ्यर्थियों के मुताबिक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आलिम और दबीर ए माहिर कोर्स की फीस ₹1649 दी गई है लेकिन उनसे 2649 रूपये लिए गए ज्यादा फीस का कारण पूछा तो उन्हें ₹1000 एनरोलमेंट के अलग से जोड़े जाने की बात कही गई इतना ही नहीं ₹200 फार्म शुल्क भी लिया गया जो कि पहले फ्री था अभ्यर्थियों के मुताबिक इस संबंध में विभाग के हेड अरशद जाफरी से मिले तो उन्होंने वीसी और रजिस्ट्रार के पास भेज दिया

इस संबंध में जब मिल्लत टाइम्स ने अरशद जाफरी से फोन पर बात कर पूछा के वहां के छात्र द्वारा जो इल्जाम लगाया गया है क्या वह सही है या गलत तो अरशद जाफरी ने कहा कि मुझे नहीं पता है जबकि अरशद जाफरी, ओरिएंटल पार्शियन विभाग लखनऊ यूनिवर्सिटी के हेड हैं अरशद जाफरी ने कहा कि मैं एक टीचर हूं इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है रजिस्ट्रार के पास होती है इसकी जानकारी और गोलमोल बातें करके उन्होंने फोन काट दिया

तथा इस संबंध में अभ्यर्थियों का कहना है कि वीसी से लेकर के रजिस्ट्रार तक को पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity