(सबनवाज अहमद / मिल्लत टाइम्स)
हैदराबाद के नवाब शाह आलम खान के घराने से चली आ रही ओवैसी खानदान की कई पीढ़ियों की दोस्ती अब रिश्तेदारी में तब्दील होने जा रही है। दरअसल, 28 तारीख को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया हैदराबादी नवाब घराने की बहू जा रही है।
ओवैसी की बेटी कुदसिया की शादी 28 तारीख को दराबाद के नवाब के पोते नवाब बरकत आलम खान से होगी। आलम खान का परिवार हैदराबाद के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार है। शाह आलम खान ने शैक्षणिक उत्थान की दिशा में बहुत काम किया है। इनमें बहुचर्चित अनवरुल उलूम कॉलेज भी शामिल है।
वो हैदराबाद डेक्कन सिगरेट फैक्ट्री की गोलकोंडा सिगरेट हैदराबाद के लिए भी मशहूर रहे। साथ ही उनका परिवार हैदराबाद की पाक कला के लिए जाना जाता है। शाह आलम के बड़े बेटे नवाब महबूब आलम खान पाक व्यंजनों के लिए मशहूर हैं। उन्हें हैदराबाद में कुतुब शाही और असफ शाही व्यंजनों को दोबारा जीवित करने के लिए जाना जाता है।
बता दें कि दोनों की सगाई इसी साल 24 मार्च को हुई थी। पिछले हफ्ते असदुद्दीन ओवैसी बरकत और अहमद को लेकर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पास उन्हें न्योता देने भी पहुंचे थे।