आजकल हमारे नेता इतने बिजी हो गए हैं कि उन्हें अपने लड़के के लिए लड़की ढूंढने का समय ही नहीं मिलता है सदन में जाकर के सदन का काम करने के बजाय आज
लड़की ढूंढते हुए बीएसपी के विधायक सीसीटीवी कैमरा मे हुए कैद
मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को जिस वक्त कार्यवाही चल रही थी उस वक्त बहूजन समाज पार्टी के विधायक एन महेश मोबाइल में लड़कियों की तस्वीरें देख रहे थे। ऐसा करते हुए उन्हें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। सदन के अंदर विधायक महेश की इस हरकत के मामले ने मगंलवार को तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख महेश सामने आए और उन्होंने सफाई। अपनी सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा कि वो बेटे के लिए सुंदर लड़की ढूंढ रहे थे।
मीडिया से बात करते हुए बीएसपी विधायक ने अपनी गलती मानी और कहा कि हां मैं सदन के अंदर मोबाइल लेकर गया था। मैं स्वीकर करता हूं कि मैं मोबाइल लेकर गया था जो कि मेरी गलती थी। मैं ऐसा फिर कभी नहीं करुंगा। लेकिन आप लोग किस तरह की पत्रिकारिता कर रहे हैं। महेश ने कहा, मीडिया हर चीज़ को सनसनीखेज मामला बनाकर उसे तूल दे देता है। एक पिता होने के नाते मैं अपने बेटे लिए चिंतिंत हूं इसलिए उसके लिए एक अच्छी लड़की की तलाश कर रहा हूं। बात केवल इतनी सी ही है। मैं केवल दुल्हन का प्रोफाइल देख रहा था इससे ज्यादा कुछ नहीं।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा और परिषद में कार्यवाही के दौरान मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद कार्यवाही के दौरान सदस्यों को मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। ऐसी ही हरकत सोमवार को बीएसपी के विधायक की कैमरे में कैद हो गई।