मिल्लत टाइम्स: भाजपा द्वारा 20 सीट जीतने की दावा करने पर तुमुल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने उड़ाया मजाक बीजेपी ख्वाब देखते रहे अगर ज्यादा ख्वाब देखेंगे तो रसगुल्ले के जैसे मिलेंगे जीरो सीट
Derek O'Brien, TMC: Instead of making tall claims about winning 20 seats in West Bengal. BJP should try to hold on the two seats they already have, otherwise they will get zero seats like a 'rosogulla'. pic.twitter.com/KwQENvHsm2
— ANI (@ANI) December 19, 2018
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के 20 सीटों को जीतने के दावे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि भाजपा के पास जो दो सीटें हैं उन्हें ही बचा लें तो बहुत है। डेरेक ने कहा कि उन्हें 20 सीटों को जीतने जैसे दावे नहीं करने चाहिए, उनके पास जो दो सीटें यहां हैं, उन्हीं को बचाने की कोशिश करनी चाहिए वरना उन्हें रसगुल्ले की तरह शून्य सीटें मिलेंगीं।