डॉ मनमोहन सिंह ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा मै प्रेस से कभी नहीं डरता था

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने कार्यकाल के दौरान अब तक संवाददाता सम्मेलन नहीं आयोजित करने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तंज कसा है.

मनमोहन ने अपनी किताब ‘चेंजिंग इंडिया’ के विमोचन के मौके पर कहा कि उन्हें प्रेस से बात करने में कभी डर नहीं लगा.
मनमोहन ने कहा, “मैं कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था, जिसे प्रेस से बात करने में डर लगता हो. मैं नियमित तौर पर प्रेस से मिलता था, और जब भी मैं विदेश दौरे पर जाता था, लौटने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन ज़रूर बुलाता था.”

उन्होंने कहा, “उन तमाम संवाददाता सम्मेलनों के बारे में इस किताब में बताया गया है.”
उन्होंने कहा, “लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था, लेकिन यह किताब उन्हें इसका जवाब देगी. मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता, लेकिन जो चीज़ें हुई हैं, वे पाँच खंडों की इस पुस्तक में मौजूद हैं.”

मनमोहन सिंह का बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अबतक के कार्यकाल के दौरान एक भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित न करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कस चुके हैं.

मनमोहन ने देश के भविष्य के बारे में कहा कि तमाम गड़बड़ियों के बावजूद भारत एक प्रमुख वैश्विक ताकत बनने वाला है.
उन्होंने कहा, “एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में भारत का उदय एक ऐसा विचार है, जिसका समय आ गया है और धरती पर कोई भी ताक़त इस विचार को रोक नहीं सकती.”

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity