काश मैं पाकिस्तान में पैदा होता तो भारत में अच्छा काम मिल रहा होता:सोनु निगम

मिल्लत टाइम्स,मुंबई: हमेशा कुछ उल्टे सीधे बयान बाजी की वजह से चर्चा में रहने वाले सोनू निगम ने एक बार फिर उल्टे सीधे बयान देकर चर्चा में आ गए हैं उन्होंने भारत से अच्छा पाकिस्तान को बता दिया है का कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर मैं पाकिस्तान में पैदा होता तो अच्छा होता है कि मुझे भारत में काम मिल रहा होता

गायक सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में काम मिलने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए विवादास्पद बयान दिया। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘गाना गाने के बदले म्यूजिक कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं, जबकि दूसरे देशों में ऐसा नहीं है। अगर पाकिस्तान में पैदा हुआ होता तो कम से कम यहां काम के ऑफर तो मिल रहे होते।’’ इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी खिंचाई की। कुछ लोगों ने सोनू को देश छोड़ने तक की सलाह दे दी

भारतीय गायकों के प्रति ऐसा रवैया क्यों?
सोनू ने कहा, ‘”कभी-कभी लगता है कि अच्छा होता मैं पाकिस्तान में पैदा होता तो भारत में अच्छा काम मिल रहा होता। फिलहाल भारतीय सिंगर अपने शो के लिए म्यूजिक कंपनी को पैसा देते हैं। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो वो आपका गाना नहीं बजाएंगे और आपको गाना भी नहीं दिलवाएंगे। किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।”

सोनू ने कहा, ‘”कभी-कभी लगता है कि अच्छा होता मैं पाकिस्तान में पैदा होता तो भारत में अच्छा काम मिल रहा होता। फिलहाल भारतीय सिंगर अपने शो के लिए म्यूजिक कंपनी को पैसा देते हैं। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो वो आपका गाना नहीं बजाएंगे और आपको गाना भी नहीं दिलवाएंगे। किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।’

‘पाकिस्तानी गायकों को नहीं देने पड़ते पैसे’
सोनू ने पाकिस्तानी गायकों का जिक्र करते कहा, ‘”आतिफ असलम छोटे भाई जैसा है। बहुत अच्छा गाता है, लेकिन उसे पैसे नहीं देने पड़ते। राहत अली खान को नहीं बोलते कि आओ और पैसे दो। सिर्फ अपने वालों को बोलेंगे। मैं नाम गिनवा सकता हूं। कंपनियों ने लीगल कॉन्ट्रेक्ट करा रखा है। इसी वजह से लगता है कि काश मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ होता।”

‘फिल्म प्रमोशन के लिए बन रहे गाने’
सोनू ने कहा कि पहले म्यूजिक कंपोजर गाना बनाते थे। अब कंपनी अपने हिसाब से गाना बनाती है। बॉलीवुड में रीमिक्स के चलन पर उन्होंने कहा कि ऐसे गाने हिट हो जाते हैं और पैसे भी कमा लेते हैं, पर लोग इन्हें लंबे वक्त तक याद नहीं रखते। माहौल ऐसा है कि आज गाने फिल्म के प्रमोशन के लिए बन रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सोनू
सोनू निगम के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से पूछा कि आखिर एक नामी भारतीय गायक को ऐसा क्यों कहना पड़ा।

अजान पर बयान देकर विवादों में घिरे थे सोनू
पिछले साल सोनू निगम ने अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय ने खासी नाराजगी जाहिर की थी। तब एक व्यक्ति ने सोनू का सिर मुंडवाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में सोनू ने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया था।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity