सत्ता गई तो एहसास हुआ किसानों का दर्द’ओडिशा में सरकार बनी तो किसानों का कर्ज होगा माफ:बीजेपी

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:जब सत्ता जाती है तो कितना दर्द होता है यह किसी राजनीतिक पार्टी के अलावा और कोई नहीं समझ सकते है जब सरकार में होते हैं तो सभी पार्टी यह कहती है कि यह संभव नहीं है किसान का दर्द समझ में नहीं आता लेकिन जब सत्ता से बाहर होती है तो वह बड़े बड़े ख्वाब दिखाने लगते हैं और बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आना चाहते हैं

बीजेपी की ओडिशा इकाई ने प्रदेश के लोगों से वादा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर वह सत्ता में आती है तो किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की।
सूबे में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही होना है। पांडा ने कहा, ‘अगले साल 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर भारतीय जनता पार्टी ओडिशा में सत्ता में आती है तो हमलोग किसानों के कर्ज माफ करेंगे।’

विभिन्न मंडियों में किसानो के समक्ष आ रही चुनौतियों को रेखांकित करते हुए पांडा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बुधवार से ‘मंडी चला अभियान’ की शुरुआत करेंगे, जो 7 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता मंडियों में अनियमित काम काज और सूबे में धान की खरीद में देरी का विरोध करेंगे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity