मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंची जरीन खान एक शख्स को जोरदार तमाचा जड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स भीड़ का फायदा उठाकर जरीन खान के बेहद करीब पहुंच गया और उन्हें टच करने की कोशिश करने लगा, तभी जरीन खान ने बिना देर किए युवक को तमाचा जड़ दिया। बताया जा रहा है कि जरीन ने शख्स को इसलिए मारा क्योंकि वह उन्हें गलत तरीके से टच कर रहा था
जरीन खान ने जरा थप्पड़
इसी बीच भीड़ अभिनेत्री जरीन की एक झलक पाने के लिए इस कदर बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठी चार्ज कर उन्हें दूर हटाना पड़ा। घटना वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस भीड़ को हटा रही है और कुछ लोग एक शख्स की धुनाई कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार घटना दो दिन पहले की है। औरंगाबाद में जरीन खान एक स्टोर की लॉन्चिग के लिए पहुंची थीं। जरीर खाने इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर करते हुए कहा, ‘भीड़ में मौजूद कुछ गंदे लोग मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहे थे लेकिन किसी तरह से उनसे बचकर अपनी कार तक पहुंची। भीड़ मेरी कार की ओर बढ़ रही थी।,