कश्मीरी नागरिकों की मौत पर जश्न मनाने वाले मेरे सेक्युलरिज़्म के ठेकेदारों आपका बहुत बहुत शुक्रिया:डॉ० उमर फारूक अफ़रीदी

चंद दिनों पहले की बात है जब इज़राइल में आम आदमी पार्टी की विधायक “अलका लांबा” और समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता “पंखुड़ी पाठक” जी सेक्यूलरिज़्म की मूल शिक्षा को अर्जित करने गयी थी जिसमें सेक्युलरिज़्म के कई बहुत सारे और भी महारथी थे जो सब मिलकर भारत की गंगा जमुना तहज़ीब इज़राइल में जाकर बचाने की शिक्षा लेकर आये थे उनके नाम क्रमशः ये थे..

अनिल यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा,
वाहिद पारा राष्ट्रीय प्रवक्ता PKP
पवन खेड़ राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
पंखुरी पाठक राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा
बाबू मुरुगावेल प्रवक्ता AIAMK
डा. राजू वाघमारे प्रवक्ता कांग्रेस
अलका लाम्बा विधायक आप,
रितेश पांडेय विधायक, बसपा
अदिति सिंह विधायक एन.सी.पी
धनञ्जय मुंडे एमएलसी, कांग्रेस
अमृता धवन पूर्व अध्यक्ष एनएसयूआई

इस लिस्ट में
श्वेता शालिनी प्रवक्ता भाजपा
शज़िया इल्मी राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा
विकास पांडेय संस्थापक आई सपोर्ट नमो का भी नाम है पर वे तो घोषित कम्यूनल हैं ही,

हाल ही सेक्युलरिज़्म की चैंपियन अलका लांबा के द्वारा कश्मीरी नागरिकों की हत्या पर आए ट्वीट को देखने के बाद मुझे इस बात से क़तई कोई हैरत नहीं हुई कि वो कश्मीरी मुस्लिमों की हत्या पर अपनी विचारधारा को खुलकर स्प्ष्ट कर रही हैं , बस मायूस इस बात से हूँ कि ये सब जानने के बावजूद अपनी आंखों पर पट्टी बांधे वो मुस्लिम नौजवान जो इनके पीछे अपनी जवानियों को बर्बाद किये जा रहे हैं क्या वे अब भी इन कथित सेक्युलरिज़्म की खाल ओढ़े बागड़ बिल्लों की खुली असलियत देखकर भी अपनी आंखों पर पड़े पर्दे को उठा पाएंगे और क्या वो इस बात को अब भी समझ पाएंगे इज़राइल का जो यार है वो कैसे तुम्हारा दोस्त और अलम्बरदार है?

शाबाश अलका और सेक्युलरिज़्म के महारथियों हम अंधों को आंखे देने के लिए बाक़ी बस अब ईश्वर से प्राथना है कि काश वो हमारी क़ौम को तुम्हारी दी हुई इन आँखों मे वो बीनाई दे सके जिससे हम वो सब देख सकें जिससे अब तक महरूम हैं !!

बाक़ी कश्मीरी नागरिकों की मौत पर जश्न मनाने वाले मेरे सेक्युलरिज़्म के ठेकेदारों आपका बहुत बहुत शुक्रिया !!
#काॅलम_निगार
डा○ उमर फारूक़ आफरीदी

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity