AIMIM ने तेलंगाना विधानसभा के लिए अकबरुद्दीन ओवैसी को चुना सदन का नेता,दी बड़ी जिम्मेदारी।

एआईएमआईएम की कार्यकारी समिति ने पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में यहां पार्टी मुख्यालय, दारुल इस्लाम में अकबरुद्दीन को फ्लोर नेता के रूप में निर्वाचित किया.

(AIMIM के कद्दावर नेता अकबरूद्दीन ओवैसी)

मिल्लत टाइम्स,हैदराबाद: अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच बार के विधायक अपनी पार्टी के कद्दावर नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधान सभा में पार्टी के फ्लोर लीडर के रूप में चुना है. एआईएमआईएम की कार्यकारी समिति ने पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में यहां पार्टी मुख्यालय, दारुल इस्लाम में अकबरुद्दीन को फ्लोर नेता के रूप में निर्वाचित किया.

अकबरुद्दीन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में लगातार पांचवी बार चंद्रयान विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की. वो 1999 से लगातार इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं. हाल के चुनाव परिणामों में सत्तारूढ़ टीआरएस ने कुल 119 सीटों में से 88 जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस ने 19 सीटें और एआईएमआईएम 7 सीटें जीतीं.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 13 दिसंबर को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity