मिल्लत टाइम्स,पटना: बिहार की सियासत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो नई बहस को जन्म दे सकती है. दरअसल बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की साथ की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
तस्वीर में प्रशांत किशोर व मदन मोहन झा
कहते हैं कि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलतीं, लेकिन कई बार तस्वीर का मतलब जो होता नहीं, वह भी निकाल लिया जाता है. अब इस तस्वीर का मतलब आने वाले दिनों में क्या निकलता है, देखना होगा. वैसे कयास कई सारे लगने लगे हैं. हालांकि आज की तारीख में जेडीयू एनडीए का अहम हिस्सा है और बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहा है.
जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की यह फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में मदन मोहन झा और प्रशांत किशोर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यह फोटो पटना एयरपोर्ट के वेटिंग रूम की है.
चुनावी रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए पहले भी कई राज्यों में काम कर चुके हैं, लेकिन अब वे जेडीयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वैसे नीतीश कुमार के लिए भी 2015 में उन्होंने काम किया था और बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.