मिल्लत टाइम्स, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ के हाथों एक पुलिस अधिकारी और एक युवक के मारे जाने के करीब 15 दिन बाद 22 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया गया है. फ़िलहाल ये सब फ़रार हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक इनमें बजरंगदल के जिला संयोजक और मुख्य आरोपी योगेश राज का नाम भी शामिल है. नोटिस में इन सब को घोषित अपराधी बताया गया है और कहा गया है कि अगर इन लोगों ने एक महीने के अंदर सरेंडर नहीं किया तो उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी.
पुलिस द्वारा चिपकाया गया पोस्टर
इस नोटिस को एक सप्ताह पहरी किया गया था, और अब इन्हें अभियुक्तों के घर के दरवाज़ों पर चिपका दिया गया है.
बुलंदशहर में सार्वजनिक जगहों और आस-पास के ज़िलों में इनके पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. इन पोस्टरों में अभियुक्तों की तस्वीरें और नाम-पता लिखा हुआ है.