मिल्लत टाइम्स, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. साथ ही नगर आवास मंत्री सुरेश शर्मा और जिले के तीन वरीय अधिकारियों पर भी केस दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने इस परिवाद मुकदमे को स्वीकार भी कर लिया है.
घंटों जाम में फंसे रहे अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने यह परिवाद पत्र दायर किया है. अब मामले की सुनवाई 18 दिसंबर को होगी. अधिवक्ता ने बताया कि 14 दिसंबर को वे अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर अघोरिया बाजार से सुबह करीब 10 बजे कचहरी के लिए निकले थे.
उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से करीब 12:30 बजे बजे तक वे जाम में फंसे रहे. समय की बर्बादी एवं अपने मुवक्किल का कार्य बाधित होने से वे तनावग्रस्त हो गए और मूर्छित होकर गिर पड़े. कारण वो अपने मुवक्किल की पैरवी में विलंब हो गए.