हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने मोहम्मद महमूद अली को एक बार फिर अपने कैबिनेट में शामिल कर लिया है, उन्हें गृह मंत्री बनाकर उनकी वफादारी के लिए पुरस्कृत किया है.
गुरुवार की रात मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, केसीआर ने उन्हें होम पोर्टफोलियो आवंटित किया है. अली केसीआर के पिछले कैबिनेट में राजस्व मंत्रालय देख रहे थे.
हालांकि अभी ये बात साफ़ नही हो पाई है कि क्या अली अब इस नई सरकार में उपमुख्यमंत्री रहेंगे या नही.
गृहमंत्रालय किसी भी राज्य के लिये बहुत ही अहम् मंत्रालय माना जाता है, टीआरएस सरकार की पिछली अवधि के समय नयन नारसिम्हा रेड्डी गृहमंत्री थे.
66 वर्षीय मोहम्मद महमूद अली 2001 से तेलंगाना की माँगों पर चन्द्रशेखर राव के आंदोलन में साथ रहे थे, इसी कारण से चन्द्रशेखर राव उनकी वफादारी के बदले उन्हें पुरुस्कृत करते रहते हैं.
चन्द्रशेखर राव ने अपनी पिछली सरकार में एक मुस्लिम चेहरे के रूप में मोहम्मद महमूद अली को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया था, वहीं इनके अलावा एक दलित नेता को भी अपना उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
टीआरएस के नेताओं का कहना है कि कैबिनेट में दूसरों को शामिल करने से पहले केसीआर ने अली को मुस्लिम समुदाय से जोड़ रहे महत्व को रेखांकित किया है.