सैफुर रहमान:11 दिसंबर 2018, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत ने शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के गांव तरगवान जिला इटावा, उ०प्र० में परिवार से मिलकर सांत्वना प्रकट की।
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नि ,दोनों बेटे व परिवार अभी तक बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश व संघ परिवार के अराजक लोगों द्वारा की गई उनकी नृशंस हत्या को भुला नहीं पा रहा है। उनकी पत्नि व बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने उनके परिवार को यक़ीन दिलाया कि एसडीपीआई इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर सम्भव मदद करने के लिए हर समय तैयार है।
ज्ञातहो कि 3 दिसंबर 2018 को बुलन्दशहर ,थाना सियाना क्षेत्र के चिंगराउटी पुलिस चौकी पर बजरंग दल, आरएसएस के लोगों ने गवमांस के नाम पर उत्पात मचाकर दर्जनों वाहनों को जलादिया तथा जब पुलिस ने उनपर कार्रवाई की तो इंस्पेक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसमें एक बंजरंगी सचिन की भी घटना स्थल उत्पात करते हुए जान चली गई ।
सुबोध कुमार सिंह के छोटे बेटे अभिषेक प्रताप सिंह, उनकी पत्नि, उनके चाचा पूर्व सब-इंस्पेक्टर रामअवतार सिंह, रामराजपाल सिंह राठौड़ आदि उनके पैतृक गांव तरगवान में उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर पी पंड्या जी ने किया व साथ ही राष्ट्रीय महासचिव मो शफ़ी, राष्ट्रीय सचिव तस्लीम रहमानी, प्रदेश अध्यक्ष मो कामिल, प्रदेश महासचिव फरमान अली व अन्य सदस्य मौजूद रहे।