परिणाम से 1 दिन पहले मिले चंद्रशेखर राव से तेलंगाना में KCR का समर्थन करेंगे ओवैसी

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वो तेलंगाना में केसीआर का साथ देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि तेलंगाना में केसीआर अकेले दम पर सरकार बनाने में कामयाब रहेंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा कि वो राष्ट्र निर्माण के लिए उनके साथ है.इससे पहले तेलंगाना बीजेपी ने केसीआर को ऑफर दिया था कि अगर वो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ जाने का फैसला छोड़ दें, तो बीजेपी उनसे हाथ मिलाने को तैयार है.

तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होने के बाद अब 11 दिसंबर को आने वाले रिजल्ट का इंतज़ार है. वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों में राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को बहुमत मिलता दिखाया गया है

.एग्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक, तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को 119 सीटों में से 67 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस व अन्य को 39, बीजेपी को 5 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है. अगर केसीआर की पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर रह जाती है तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने-अपने सियासी समीकरण साधने में पीछे नहीं हटेंगी
input news18

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity