कर्नाटक में एक बार फिर हिजाब पहनकर आई छात्राओं को नहीं दी एंट्री, कॉलेजों ने दिया कोर्ट के आदेश का हवाला

नई दिल्ली, कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में हिजाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से कई स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा है। ताजा मामला हुबली का है, जहां छात्रों के साथ हिजाब को लेकर हुए विवाद के बाद एक कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है।

वहीं कुछ छात्रों को जब स्कूल में पढ़ने की अनुमती नहीं दी तो उन्होंने अल्लाहु अकबर के नारे लगाते हुए प्रर्दशन किया। दरअसल, हुबली में एसजेएमवी महिला कॉलेज में आज हिजाब को लेकर छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। वहीं, इसके बाद हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राओं ने अपनी नाराजगी जताई।

कर्नाटक में बुधवार को कई प्री-यूनिवर्सिटी को फिर से खोला गया है। एसजेएमवी महिला कॉलेज का कहना है कि आज हमने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का पालन किया है। इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि छात्रों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा।

लेकिन कुछ छात्राओं ने कहा कि वे हिजाब के बिना कॉलेज नहीं आएंगी। इसलिए हमने आज छुट्टी का ऐलान किया है। दूसरी ओर, एक छात्रा ने कहा कि हम क्लास अटेंड करने आए थे। लेकिन उन्होंने (स्कूल एडमिन ने) हमें एंट्री करने पर बुर्का और हिजाब हटाने को कहा। हम बुर्का हटाने को तैयार थे।

लेकिन हम हिजाब को नहीं हटाएंगे। कर्नाटक में हिजाब विवाद की वजह से हफ्तेभर बाद बुधवार को कई प्री यूनिवर्सिटी (विश्वविद्यालय पूर्व) कॉलेज खोले गए।

लेकिन कई शहरों में बुर्का पहनी मुस्लिम छात्राओं को कॉलेजों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। कई संवेदनशील स्थानों पर प्री यूनिवर्सिटी कॉलेजों के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद थी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। लेकिन मुस्लिम छात्राओं का एक वर्ग बुर्का उतारने पर राजी नहीं था। उडुपी जिले में प्री यूनिवर्सिटी (पीयू) और डिग्री कॉलेज बुधवार को खोल दिए गए। कॉलेजों के आस-पास धारा 144 लागू की गई है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com