योगी को टिकट तक नहीं दे रही बीजेपी : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता खुद मुख्यमंत्री से नाराज हैं, इसलिए उन्हें विधानसभा का टिकट भी नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री योगी भाजपा के सदस्य भी नहीं रहे।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि पंजाब सरकार को मोदी को रैली में जाने देना चाहिए था. खाली सीटों को देखकर उन्हें पता चल जाएगा कि पंजाब में बीजेपी का क्या हाल है.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे विज्ञापनों से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सपा सरकार की योजनाओं को अपना बताकर लोगों को गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि सड़कों पर छोटे-छोटे जानवरों से किसान और राहगीर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को किसानों, युवाओं, गरीब और वंचित परिवारों से ‘जन माफी यात्रा’ शुरू कर माफी मांगनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म करने के भाजपा के दावे पर अखिलेश ने पूछा कि योगी सरकार जिले में माफियाओं की सूची क्यों नहीं जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि हिटलर की सरकार में एक ‘प्रचार मंत्री’ था लेकिन यहां पूरी भाजपा ‘प्रचार मंत्री बानी हुई है।
सपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि 2017 में सपा अपने विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराने में विफल रहने के कारण सरकार बनाने में विफल रही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है, वे 2022 में इस बार बहुमत से सरकार बनाएंगे.

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com