लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी को पार्टी से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है
अजय मिश्रा के मामले को लेकर विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष हरदाय नारायण दीक्षित को सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान सपा और कांग्रेस के सदस्य अपने समर्थकों के साथ विधानसभा परिसर में नारेबाजी करने लगे।
सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में अजय मिश्रा के बेटे द्वारा शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसानों के काफिले को कुचलने के मामले में एसआईटी कोर्ट में घटना की सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक टेनी को हटाने की मांग की जा रही थी. इसके बावजूद उन्हें मंत्रालय से बर्खास्त न करना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री के बर्खास्त होने तक सपा अपना आंदोलन जारी रखेगी।
कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने शुरू से ही लखीमपुर की घटना को टेनी के बेटे की सुनियोजित घटना करार दिया था. मोना ने कहा कि एसआईटी जांच में भी राहुल गांधी के आरोप सही साबित हुए हैं. इसलिए कांग्रेस पहले दिन से ही टेनी को केंद्रीय मंत्रालय से हटाने की मांग कर रही है।