किसान प्रदर्शनकारी घर लौट रहे हैं ? क्या जवाब दिया राकेश टिकैत ने

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कृषि कानून वापस लेने की बात की थी और संसद सत्र शुरू होते ही कृषि कानून वापसी बिल दोनों सदनों से पास भी हो गया किसानों ने इसको अपनी बड़ी जीत बताया और जीत की ख़ुशी में मिठाईयां आपस में बाटीं कृषि कानून वापस होने के बाद कहा जा रहा है कि अब किसानों का आंन्दोलन जल्द ही ख़त्म हो जायेगा ,कुछ ऐसी ख़बरें भी आरही हैं कि अब किसान दिल्ली की सीमाओं से अपने अपने घर लौट रहे हैं इस खबर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने अब विराम लगा दिया है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि किसान घर लौट रहे हैं जबकि कोई भी किसान एमएसपी ( MSP ) और किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिए बिना यहां से नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की चार दिसंबर को बैठक है.वहां फैसला लिया जाएगा कि आगे की क्या करना है

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com