नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें आईएसआईएस की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि शिकायत मिलने के साथ ही उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने बीती रात दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर से फोन और ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है ।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर अक्सर विपक्षी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था.