BJP का फूल बन गया है लूट का फूल : अखिलेश यादव

नई दिल्ली : अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोगों को 24 घंटे धोखा दिया जाता है। किसान, युवा, गरीब, व्यापारी सभी परेशान हैं। अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासनिक तंत्र पंगु साबित हो रहा है. महिलाओं की जिंदगी सबसे असुरक्षित है। बीजेपी ने राज्य को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है, लोग अब इससे निजात पाना चाहते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य से बाहर हो जाना है।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की प्राथमिकता गरीबों की जेब काटना और गरीब परिवारों की बुनियादी सुविधाएं छीनना है. खाद्य कीमतें लोगों की पहुंच से बाहर हैं। एलपीजी महंगी है। बिजली की कीमतें भी बढ़ी हैं जबकि बिजली आपूर्ति अभी भी प्रभावित है। महंगाई बढ़ रही है। डबल इंजन वाली सरकार के बावजूद बाजार नियंत्रण में नहीं है। गरीबों के लिए दो वक्त का खाना भी मुश्किल हो रहा है।
अपराध पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि अपराधी निडर हो गए हैं . अपराधियों के साथ जाति और धर्म के आधार पर व्यवहार किया जा रहा है। गुंडों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है। पुलिस कानून-व्यवस्था में सुधार करने के बजाय फर्जी मामले बनाने और फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम देने के लिए खुद ही बदनाम है। हिरासत में हुई मौतों को लेकर मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को कई नोटिस जारी किए हैं. अब स्थिति यह है कि पुलिस पर अपराधी हावी हो रहे हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बेटी की सुरक्षा को लेकर खुलेआम झूठ बोलने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के ढोल बेनकाब हो गए हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में 14 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण करने की कोशिश ने सुर्खियां बटोरीं. एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ भाई ने इसका विरोध किया तो उसे भी पीटा गया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com