हमें बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ कड़ा संघर्ष और उनके झूठ का पर्दाफाश करना होगा: सोनिया गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस के इशारे पर नफरत फैलाने वाले अभियान और हमले का सामना करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की मूल विचारधारा को कायम रखते हुए और पेश करते हुए पार्टी के लोगों को कांग्रेस से लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी जानी चाहिए .

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि वैचारिक रूप से हमें बीजेपी/आरएसएस के नफरत भरे अभियान से लड़ना है. अगर हमें यह लड़ाई जीतनी है तो हमें मज़बूत संकल्प के साथ ऐसा करना होगा और लोगों के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करना होगा। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा हमारा अपना इतिहास इस बात का गवाह है कि अगर किसी संगठन को अन्याय और असमानता के खिलाफ सफल होना है तो उसके पास जमीनी स्तर पर एक तहरीक खड़ी करनी होगी
सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने जवाबदेही से बचने और हमारे संविधान के मूल मूल्यों को कमजोर करने के लिए हमारे संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश की है। इसने हमारे लोकतंत्र के सिद्धांतों पर ही सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “हमें अपने किसानों और खेत मजदूरों, नौकरियों और अवसरों के लिए लड़ रहे युवाओं, छोटे और मध्यम उद्यमों, खासकर हमारे वंचित भाइयों और बहनों के लिए अपनी लड़ाई को मजबूत करनी होगी जो इस हर तरह से शिकार बनाये जा रहे हैं ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com