यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज: प्रियंका गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जनता से एक बड़ा वादा किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 लाख रुपये तक की किसी भी बीमारी का इलाज मुफ्त किया जाएगा.

प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की लापरवाही और अब प्रदेश में बुखार फैलने से यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली सबके सामने है. सस्ते और अच्छे इलाज के लिए मेनिफेस्टो कमेटी की सहमति से यूपी कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक मुफ्त सरकारी इलाज देने का फैसला किया है।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इण्टर पास लड़कियों को को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा किया था। प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसदी विधानसभा टिकट देने का ऐलान भी किया है.

SHARE