महबूबा मुफ़्ती का दावा फिर से किया गया नज़रबंद, बोलीं- कश्मीर की ये असली तस्वीर दिखाइए

Mehaboba

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने दावा किया है उन्हें एक बार फिर से घर में नज़रबंद किया गया है। उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं त्राल के उस गाँव में जाने की कोशिश कर रही थी जहाँ सेना ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की है और मुझे एक बार फिर अपने घर में बंद कर दिया गया।

महबूबा ने लिखा, “ये कश्मीर की वो असली तस्वीर है जिसे यहाँ आने वाले शिष्टमंडल को दिखाना चाहिए बजाय भारत सरकार के इशारों पर पिकनिक टूर कराने के। इससे पहले महबूबा मुफ़्ती ने ट्विटर पर भारतीय सेना को टैग करते हुए लिखा था कि सेना ने त्राल में कुछ घरों में तोड़फोड़ मचाई है और लोगों की बेरहमी से पीटाई की है।

उन्होंने लिखा था, “यह पहली बार नहीं है जब सेना ने इस गाँव के लोगों को पीटा है। बता दें मुफ्ती ने मंगलवार को ट्वीट किया था, ”त्राल में यगवानी शिविर की सेना ने गत रात घरों को लूटा और एक परिवार की बेरहमी से पिटाई की। गंभीर चोटों के कारण एक बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com