भारती महिला एवं जनकल्याण समिति ने डीएम फॉर्म हाउस में विकलांगो के लिए कार्यक्रम आयोजित किया

मवाना :  सोमवार को भारती महिला एवं जनकल्याण समिति द्वारा राजो वाला बाग डीएम फॉर्म हाउस में विकलांगो को सरकारी योजनाओं, समस्याओं, करियर संबंधी, तथा संगठित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक तथा संचालन इस्लाम मलिक ने किया। प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक ने कहा कि विकलांगो को नीच नजर से देखा जाता है जो बिल्कुल ठीक नही है हम विकलांगो के साथ हैं और उनके लिए कार्यक्रम करते रहेंगे।

प्रदेश सचिव एम बिलाल मंसूरी ने विकलांगो की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि विकलांगो को आय प्रमाण पत्र बनवाने में रिश्वत देनी पड़ती है, विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं, इलाज के लिए धक्के खाने पड़ते हैं, एम बिलाल मंसूरी ने सरकार से मांग की है कि चुनाव के दौरान जो आरक्षण अन्य लोगो को मिलता है उसी तरह विकलांगो को भी आरक्षण मिलना चाहिए, प्रत्येक जिलों में विकलांगो को इलाज की सुविधा, व मुफ्त शिक्षा, मिलनी चाहिए। एम बिलाल मंसूरी ने कहा कि हम सभी विकलांगो को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं इसमें हमारा साथ दीजिए और हम सभी मिलकर विकलांगो की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी जी ने कहा कि विकलांगो के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की प्रसंशा करता हूं कि बिलाल मंसूरी खुद विकलांग होते हुए विकलांग समाज की बहुत चिंता करते हैं विकलांगों को एक मंच देने की पहल बहुत अच्छी है और सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं। मैं विकलांगो के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हूं कोई भी विकलांग किसी भी मदद के लिए मेरे कार्यालय पर आकर मिल सकता है। कार्यक्रम में विकलांगो को संबोधित करने से पूर्व कविता और मुशायरा का भी आयोजन किया गया।

जिसमे मौलाना नबील, इसरार अहमद, शाह आलम, कुमार मुनीश अक्स, मास्टर हारून, हाफिज अजनबी, आदि ने अपनी शायरी से समा बांधे रखा। कार्यक्रम में बिलियम सिंह ग्राम प्रधान भैंसा, सेवानंद ग्राम प्रधान कुड़ी, इंतजार ग्राम प्रधान मोड़ खुर्द, दीन मोहम्मद सभासद जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, यामीन, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष नकीब आलम, हसरत हयात, हस्तिनापुर विधानसभा सचिव बबली, समीर, आदि मौजूद थे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com