नई दिल्ली, (रुखासर अहमद) गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा पुलिस ने ‘कासिम अब्दुल्ला हयात’ नामी व्यक्ति को गोमांस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। कासिम की उम्र 32 साल कि बताई जा रही। कुछ घंटो बाद थाने के लॉक-अप के अंदर कासिम ने आत्महत्या कर ली।
लेकिन कासिम के घरवालों ने इस बात से इनकार किया है की उनका बेटा आत्महत्या कर सकता है। कासिम के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगया है। परिजनों का कहना है कि कासिम की मौत पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने के बाद हुई है। लेकिन पुलिस इसे खुदकशी का मामला बता रही है।
वहीं मृतक के परिजनों ने घटना की जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचमहल जिले की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “आरोपी के खिलाफ बुधवार शाम 7:45 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई और गुरुवार सुबह करीब 3.20 बजे लॉक-अप के अंदर उसकी मौत हो गई।