यमुना नदी में पानी के तेज बहाओ से बढ़ी किसानों की परेशानी

उत्तर प्रदेश :सहारनपुर.  हथनी कुण्ड बैराज से यमुना नदी में छोड़ा गया पानी से यमुना नदी के किनारो पर बसे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है पानी के तेज बहाओ से किसानों की फसले भी नष्ट हो रही है किसानों द्वारा लगाई गई धान की खेती भी तहस नहस हो गई है यही नही हरयाणा और यूपी को जोड़ने वाले रास्ते दौलतपुर ,व शेरगढ़ टाप्पू के रास्ते पर भी यमुना नदी का कब्जा हो गया है जिससे लोगो को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है हालांकि पानी किसी गांव में तो नही घुस पाया लेकिन फसलों को जरूर बर्बाद कर दिया है किसानों के चेहरे पर काफी मायूसी छाई हुई है अब देखना की बात ये है कि जिन किसानों का नुकसान हो रहा है किया सरकार उनको चिन्हित करके उचित मुआवजा देगी या फिर खाना पूर्ति करके किसानों को टाल देगी

सहारनपुर से रागिब राणा की रिपोर्ट

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com